बाइक्स का शौक रखने वालों के लिए रॉयल इन्फील्ड ने एक और बाईक लॉन्च की है। इस बाइक का नाम कॉन्टिनेंटल जी टी 5 3 5 रखा गया है। रोहतक में बुधवार को इसे लान्च किया गया।इस मौके पर कई बाइक लवर्स मौजूद रहे। इस बाइक ने मार्कट में आते ही लोगों का दिल जीत लिया है, यही वजह कि इसे खरीदने के लिए कई महीनों से लोगों ने बुकिंग भी कर रखी है।