प्रदेश में गेस्ट टीचर्स का प्रदर्शन बदस्तूर जारी है। आज प्रदेश में कई जगहों पर गेस्ट टीचर्स ने प्रदर्शन किया और अपने अपने संसदीय क्षेत्र के सांसदों का घेराव किया। प्रदर्शनकारी गेस्ट टीचर्स ने राज्य सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की….कुरुक्षेत्र में गेस्ट टीचर्स ने सांसद नवीन जिंदल का घेराव किया तो वहीं अंबाला में भी गेस्ट टीचर्स सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया। उधर फरीदाबाद और पलवल में भी गेस्ट टीचर्स ने सांसद अवतार सिंह भड़ाना के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की । गेस्ट टीचर्स अब खुद को पक्का किए जाने की मांग कर रहे हैं। इनका कहना है कि वो पूरा काम करते हैं, लंबे वक्त से पढ़ा रहे हैं और उनकों पक्का किए जाने का वायदा भी किया गया है लेकिन फिर भी उनकों अभी तक पक्का नहीं किया गया है.

By admin