नए साल के अवसर पर ए वन तहलका हरियाणा ने भी एक वार्षिक केलेंडर जारी किया है। ए वन तहलका हरियाणा के निदेशक हरविंद्र मलिक ने इसे लॉंच किया। इस केलेंडर में भी हरियाणवीं संस्कृति के रंग है। और साल 2014 के वार्षिक अवकाश का भी इस केलेंडर में पूर्ण विवरण दिया गया है। अगर आप इस केलेंडर को लेना चाहते हैं तो आप अपने नजदीक के ए वन तहलका संवाददाता से संपर्क कर इसे पा सकते है।