हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर एक प्राइवेट कंपनी को फायदा पहुंचाने के आरोप पर सियासत गरमाने लगी है , मामला भले ही हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से जुड़ा हो, लेकिन हरियाणा में भी बीजेपी इसे भुनाने में लग गई है ,बृहस्पतिवार को बीजेपी युवा मोर्चा ने रोहतक में प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस कार्यालय के घेराव की कोशिश की. इस दौरान रोहतक में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की पुलिस से झडप भी हुई , पुलिस को कार्यकर्ताओं पर काबू पाने के लिए हल्के बल का प्रयोग भी करना पड़ा. बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश गौड ने कहा कि वो शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे , लेकिन पुलिस ने वेबजह कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया |