सोनीपत के हेमनगर में एक नाबालिग लड़की को दस माह तक बंधक बनाए रखने का मामला सामने आया है। लड़की झारखंड की रहने वाली है और हेमनगर में एक घर में काम करती थी। जहां पिछले दस महीने से बंधक बनाकर उससे काम करवाया जा रहा था। सामाजिक संगठनों को लड़की को बंधक बनाए जाने की भनक लगी थी जिसके बाद इसकी जानकारी सीजेएम हर्षला चौधरी को दी गई जिसके बाद उसे छुड़ा लिया गया। लड़की का आरोप है कि उससे घर का सारा कामकाज करवाया जाता था, और उसे भरपेट खाना तक नहीं दिया जाता था। इतना ही नहीं जब वो अपने भाई के पास जाने को कहती तो उसे पीटा जाता था। पीड़िता ने छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है । फिलहाल पुलिस इस बात की तफ्तीश कर रही है कि कहीं लड़की की खरीद फरोख्त तो नहीं की गई है । प्रदेश में रेप और गैंगरेप के मामले थम नहीं रहे हैं। अब रेवाड़ी में एक नाबालिग के साथ रेप का मामला सामने आया है। रेप का आरोप पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर लगा है। पीड़िता की मैडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हो गई है। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी उसे डरा धमका कर पिछले तीन महीने से उसके साथ रेप कर रहा था।