हरियाणा के सभी नगर निगमों के मेयरों की नाराजगी दूर करने के लिए स्थानीय निकाय मंत्री सावित्री जिंदल ने चंडीगढ़ में शुक्रवार को सभी नगर निगमों के मेयर के साथ बैठक की। सावित्री जिंदल ने कहा कि मेयरों को पूरा अधिकार है लेकिन मेयर और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच तालमेल की कमी है। उन्होंनें सभी मेयरों को उनकी मांगें मानने का आश्वासन भी दिया। हालांकि मेयरों का कहना है कि उनके पास काम करवाने के लिए किसी तरह के अधिकार नहीं है और मेयर को निजी फंड भी नहीं दिए जा रहे हैं।

By admin