नारनौल में विजिलेंस की टीम ने दो पुलिसवालों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि ये सिंघाना रोड पर चिकन पैलेस चलाने वाले मोहित से वसूली कर रहे थे, मोहित के मुताबिक दोनों पुलिसकर्मी ग्यारह हजार रुपए हर महीने उससे चिकन पैलेस चलाने के एवज में वसूलते थे, लेकिन अब वो सोलह हजार रुपए की मांग कर रहे थे। मोहित ने ये शिकायत विजिलेंस टीम को की और इसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते धरा गया. मामले में गुड़गांव विजिलेंस विभाग के डीएसपी निहाल सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है कि ये दोनों पुलिसवाले किस उच्च अधिकारी के कहने पर मंथली वसूली करते थे।

By admin