पंचकूला की राजीव कलोनी में एक महिला ने घरेलू कलह के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका का नाम सलमा बताया जा रहा है,वहीं सलमा की चार साल पहलें राजीव कालोनी निवासी पवन से प्रेम विवाह किया था। उसका एक तीन साल का बेटा है।– वहीं मृतका के पति का कहना है कि सुबह काम पर गया ग्याहर बजे उसके घरवालो का फोन आया कि घर में झगड़ा हुआ है और जब वह शाम को घर आया तो उसने देखा कि उसकी पत्नी फंदे पर लटकी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। लेकिन ये तो जांच के बाद ही साफ हो पायेगा कि मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या का ।