पानीपत-रोहतक हाइवे पर बने टोल प्लाजा के प्रबंधन ने आसपास के पांच गांवों का टोल माफ कर दिया है। बुधवार को टोल के चीफ महाप्रबंधक कर्नल रामसिंह कादियान ने नौलथा गांव में पहुंचकर ये ऐलान किया। कर्नल रामसिंह का कहना है कि इन गांवों की निजी गाडि़यों को टोल फ्री कर दिया गया है जबकि कॉमर्शियल गाडि़यों के लिए मासिक पास बनाया जाएगा जिसमें कुछ रियायतें दी जाएंगी। टोल प्रबंधन के इस फैसले के बाद गांव के लोगों ने ए वन तहलका का शुक्रिया किया है।

By admin