लोकायुक्त कोर्ट में शुक्रवार को मुख्य संसदीय सचिव रामकिशन फौजी के सीएलयू सीडी कांड की सुनवाई पूरी हो गई। सुनवाई के बाद लोकायुक्ति ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। शुक्रवार को इनेलो ने दो हलफनामे लोकायुक्त कोर्ट में पेश किए। हालांकि रामकिशन फौजी के वकील की दलील है कि इनेलो ने जो सीडी पेश की है वो ऑरिजनेल नहीं है। काबिलेगौर है कि सितंबर में इनेलो ने नौ सीडी जारी की थी जिसमें कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों को जमीन की सीएलयू के एवज में रिश्वत मांगते दिखाया गया था। इसमें से सबसे पहले प्रदेश सरकार में मुख्य् संसदीय सचिव रामकिशन फौजी की सीडी जारी हुई थी। फौजी को जमीन की सीएलयू करवाने के लिए पांच करोड़ रुपये की रिश्वत मांगते दिखाया गया था।