हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों को मनाने की कोशिशें जारी है। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रणदीप सुरजेवाला आज रोडवेज कर्मचारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में परिवहन मंत्री आफताब अहमद भी मौजूद रहेंगे। ये बैठक शाम पांच बजे होगी। इससे पहले शनिवार को चंडीगढ़ में परिवहन विभाग और रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के बीच तीन घंटे तक बैठक हुई थी लेकिन बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल पाया था। आपको बता दें कि 3519 निजी रुट परमिटों को रद्द करने समेत कई मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचाकरियों ने 20 और 21 जनवरी को चक्का जाम करने का एलान कर रखा है।

By admin