गुड़गांव पुलिस ने एक नाइजीरियन मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया…जिस पर आरोप है कि वो मेट्रोमोनिटियल वेबसाइट्स के जरिए लोगो को ठगा करा करता था…गुडगांव पुलिस ने आरोपी को मुंबई से गिऱफ्तार किया है…जिसके पास से 14 डेबिट कार्ड्स, तीन मोबाईल फोन और पांच सिम कार्ड और नाइजीरियन स्टूडेंट एण्ड कम्यूनिटी वेलफेयर एसोसिएशन बॉम्बे का सदस्य होने का एक आई कार्ड बरामद किया है। दरअसल गुड़गाव पुलिस को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि “सिमप्लेमैरी डॉट कॉम ” नाम की वेबसाइट के माध्यम से उसकी मुलाक़ात एडवर्ड स्मिथ नाम के एक युवक से हुई जिसने अपने आपको आर्किटेक्ट बताया था…कुछ ही दिनों में शिकायतकर्ता महिला और एडवर्ड स्मिथ इतने घुल-मिल गये की इन्होने शादी करने की ठान ली और महिला ने एडवर्ड को इंडिया बुलवा लिया ताकि वो अपने परिजनो को एडवर्ड से मिलवा सके…
गुड़गांव पुलिस के मुताबिक पीडित महिला ने बताया कि उसके पास एडवर्ड का फोन आया कि वो इंडिया पहुच चुका है…लेकिन उसके पास 1.8 मिलियन GBP का ड्राफ्ट होने के कारण भारतीय कस्टम अधिकारियो ने उसे रोक लिया है और उसे छुड़वाने के लिए पैसे जमा करवाने होंगे…जिसके बाद महिला ने पैसे जमा करवा दिए,लेकिन एडवर्ड स्मिथ का शिकायतकर्ता महिला के पास फिर से फोन आया कि उसे दो लाख अस्सी हजार रूपये RBI के खाते में जमा कराने होंगे…जिस पर महिला को शक हुआ और उसने इसकी शिकायत पुलिस को की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए…आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया है…पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By admin