सरकार ने रोडवेज कर्मचारियों को तो मना लिया लेकिन प्रेदश की जनता की मुश्किलें अभी कम होने वाली नहीं हैं। हरियाणा कर्मचारी तालमेल कमेटी के आह्वान पर विभिन्न विभागों के कर्मचारी आज से तीन दिन की हड़ताल पर हैं, यानि 21 से 23 जनवरी तक प्रदेश के कई विभागों में कामकाज पूरी तरह से ठप रहेगा। इस हड़ताल में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, अध्यापक, बिजली, जनस्वास्थ्य समेत कई विभागों के कर्मचारी हिस्सा लेंगें। अपनी कई मांगों को लेकर हरियाणा कर्मचारी तालमेल कमेटी इस हड़ताल को सफल बनाने की पुरजोर कोशिश कर रही है।

By admin