जींद में भी हड़ताल से परेशान जनता सड़को पर उतर आई ,बिजली पानी से परेशान लोगों ने कई जगह जाम लगा अपना रोष प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की ,जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची ,जाम को खुलवाने का प्रयास किया ,इसी बीच भीड़ और पुलिस के बीच झड़प हो गई ,जिसमें पुलिस ने लोगों पर जमकर लाठिया भांजी ,बदले में गुस्साई भीड़ ने भी पुलिस पर भी पथराव किया ,जिसके बाद लोगों ने पुलिस की जिप्सी समेत कई जगहो को भी आग लगा दी ,इस भिड़ंत में कई लोग और पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई|
वहीं कुरूक्षेत्र में हड़ताल से परेशान लोगों ने सड़क पर उतर अपना रोष प्रदर्शन किया ,बिजली पानी की मांगों को लेकर लोगों ने देर रात ,बस स्टैंड के गेट को बंद कर दिया | गुस्साएं लोगों ने नेताओं को पोस्टर्स को भी आग लगा दी ,साथ ही कई वाहनों पर पत्थर भी फेकें ,जिससे पांच वाहनों के शीशे भी टूट गए ,प्रदर्शनकारिय़ो का कहना था की तीन दिन से बिजली पानी नहीं मिल रहा ,जिसके लिये उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है |