प्रदेश में रोडवेज के कर्मचारी एक बार फिर से आंदोलन की राह पर हैं. सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से जुड़ी हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन ने आंदोलन का एलान किया है. रोहतक में हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन की एक बैठक बुधवार को हुई, जिसमें फैसला लिया गया कि छह फरवरी को सभी डिपो पर धरना दिया जाएगा और 9 फरवरी को करनाल में राज्य सम्मेलन किया जाएगा जिसमें बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी।