बुधवार को चंडीगढ़ में दिए गए सीएम हुड्डा के बयान पर प्रदेश कांग्रेस में ही शुरु हुआ सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. सैलजा खेमा सीएम हुड्डा पर पहले से ही हावी हो रहा था, और अब कुमारी सैलजा ने भी चुप्पी तोड़ते हुए सीएम हुड्डा पर पलटवार किया है। अंबाला में कुमारी सैलजा ने बड़े सधे हुए अंदाज में कहा सीएम हुड्डा लगता है परेशान हैं और इसीलिए उन्होंने ऐसी टिप्पणी की। सैलजा ने सीएम को सार्वजनिक तौर पर इस तरह के बयान देने से बचने की नसीहत भी दी। उधर सैलजा समर्थकों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा। सैलजा खेमे के कांग्रेसी लगातार सीएम के बयान का विरोध कर उनसे मांफी मांगने की मांग कर रहे हैं।