पानीपत दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से अभद्र व्यवहार की कोशिश की गई है। एक युवक ने खुली जीप में सवार मुख्यमंत्री के साथ अभद्र व्यवहार की कोशिश की। ये घटना पानीपत के सनौली रोड पर उस वक्त हुई जब मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे और उससे पहले उनका स्वागत किया जा रहा था। पुलिस ने अभद्र व्यवहार करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है। पानीपत में दस बड़ी परियोजनाओं के शिलांन्यास और उद्घाटन करने के बाद सीएम विधायक बलबीर पाल शाह की ओर से आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने के लिए नई सब्जी मंडी जा रहे थे। सीएम के साथ इस खुली जीप में विधायक बलबीर पाल शाह, विधायक धर्म सिंह छौक्कर, सांसद अरविंद शर्मा भी मौजूद थे। अभद्र व्यवहार करने वाला युवक पानीपत का ही रहने वाला बताया जा रहा है।