हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा शुरु हो गई है। शनिवार को परीक्षा के पहले दिन कुल एक लाख तीन हजार नौ सौ उनसठ परीक्षार्थियों ने तीन सौ इक्तालीस सेंटर्स में पेपर दिया। इस परीक्षा में प्रदेशभर के करीब चार लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा ले रहे है। परीक्षा के दौरान सबसे ज्यादा समस्या परीक्षा केंद्रो के दूर होने औऱ जाम की समस्या भी मुख्य तौर पर सामने आ रही है।