जींद जिला परिषद की चैयरपर्सन और प्रदेश महिला कांग्रेस विंग की प्रदेश उपाध्यक्ष वीना देशवाल ने भी सोनीपत लोकसभा सीट से उम्मीदवारी को लेकर अपनी दावेदारी पेश की है. सोनीपत सीट से टिकट को लेकर वीना देशवाल ने कहा कि उन्होंने भी कांग्रेस चुनाव समिति को टिकट को लेकर लिखा है. मंगलवारो को जींद में वीना देशवाल पहुंची, उन्होंने कहा कि वो सोनीपत के भैंसवाल गांव की बेटी है. काबिलेगौर है कि सोनीपत लोकसभा सीट से ही कांग्रेस से पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्णमूर्ति हुड्डा टिकट मांग रहे हैं.

By admin