प्रदेश कांग्रेस में वार-पलटवार की राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले कई दिनों से चली आ रही शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल और राज्यसभा सदस्य बीरेंद्र सिंह में आपसी बयानबाजी जारी है। अब बीरेंद्र सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए गीता भुक्कल ने कहा कि बीरेंद्र सिंह ने चुनावों में कई बार उनके खिलाफ काम किया है। साथ ही उन्होने बीरेंद्र सिंह को नसीहत दी कि वे बड़े नेता हैं और उन्हे अपनी मर्यादा में रहकर काम करना चाहिए। भुक्कल ने ये भी कहा कि बीरेंद्र सिंह ये ना समझे की वो महिला है और दलित है।

By admin