भिवानी में अंधविश्वास का एक नया मामला आया है। एक शख्स ने तांत्रिक के कहना पर दादी के खजाने की लालच में 13 लाख रुपये खर्च कर दिए.. लेकिन इतने रुपये खर्च करने के बाद भी उसको खजाना नहीं मिला.. अब पुलिस को गवांए हुए रुपयों की वापसी के लिए गुहार लगा रहा है। भिवानी के सारंगपुर गांव के रहने वाले बंसीलाल की दादी की मौत करीब 30 साल पहले हुई थी.. जिसके बाद सभी परिजनों को ये आशंका थी कि दादी के पास सोने चांदी के गहने और नकदी काफी मात्र में थी.. लेकिन मरने से पहले वो संपत्ति किसी के पास नहीं छोड़कर गई और ना ही किसी को बता कर गईं। जिससे परेशान बंसीलाल ने गांव के ही कुछ लोगों से इसका जिक्र किया.. जिसके बाद गांव के एक शख्स ने उस मेवात के नूंह निवासी एक मौलवी से संपर्क करने को कहा। जिसके बाद मौलवी ने उसके घर में काफी मात्रा में सोना-चांदी दबी होने का बारे में बताया। जिससे लालच में आकर बंसीलाल करीब तेहर लाख की ठगी का शिकार हो गया। वहीं पुलिस ने गांव दो लोगों और मौलवी के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी के आरोप में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। ऐसा नहीं है कि बंसीलाल तांत्रिक के चक्कर में आकर खजाने की लालच में बंसीलाल ने तेरह लाख रुपये की ठगी का शिकार हुआ.. जिसमें उसने अपनी जमापूंजी गवांने के साथ कई लोगों का कर्जदार भी हो गया। बंसीलाल के साथ हुई ये घटना कई लोगों के लिए सबक है।

By admin