चुनावी मौसम में दलित छात्रों को टेबलेट देने की घोषणा हुड्डा सरकार के गले की फांस बनती दिखाई दे रही है , विपक्षी नेताओं का कहना है कि प्रदेश सरकार की तकनीकी डिप्लोमा करने वाले दलित छात्रों को टेबलेट देना अच्छी बात है , लेकिन बाकी समुदाए के बच्चों के साथ इस तरह से भेदभाव क्यों किया जा रहा है | विज का कहना है कि बच्चे तो बहुत पहले से पढ़ रहे हैं लेकिन सरकार ने पहले इस और कभी ध्यान नहीं दिया अब ही ऐसा क्यों किया जा रहा है घ् उनका कहना है कि यदि सरकार देना ही चाहती है तो वो सभी गरीब बच्चों को टेबलेट दे चाहे वे किसी भी धर्म या जाति का होए सभी को यह सुविधा देनी चाहिए ! यह सब चुनावों को देख ही किया जा रहा हैए सरकार कीं हमेशा निति रही है कि लोगों को सरकारी खर्चे पर लुभाया जाये!