बाढड़ा में बिजली निगम कार्यालय से चार लूटेरों ने बिजली निगम के एक कर्मचारी राजेन्द्र सिंह से पिस्तौल की नोंक पर 25 लाख रुपये लूट लिए। राजेंद्र सिंह ने घरेलू काम के लिए बैंक से 25 लाख रुपये निकलवाए थे। पैसे निकलवाकर जैसे ही वो अपने कार्यालय में पहुंचा, वहां खड़े एक युवक ने उसपर पिस्तौल तान दी और रुपयों से भरा बैग उठाकर अपने तीन और साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और लूटेरों का पिछा किया ।पुलिस ने पिछा करते हुए हड़ौदी गांव के पास दो लुटेरों को पकड़ लिया जबकि दो अन्य भागने में कामयाब रहे।इस दौरान लूटेरों ने पुलिस पर फायरिंग भी की। पकड़े गए दोनों लुटेरों के कब्जे से एक पिस्तौल और 13 लाख 94 हजार रुपये के अलावा लूट में इस्तेमाल की गई बाईक भी बरामद की है। पुलिस फरार चल रहे अन्य दो लुटेरों को काबू करने के लिए टीम बनाकर छापे मार रही है। फिलहाल पुलिस ने डकैती का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

By admin