जहां एक तरफ गेस्ट टीचर्स नियमित करने की मांग को लेकर दिल्ली में आमरण अनशन और पूरे प्रदेश में नेताओं के निवास के सामने प्रदर्शन कर रहे है। वहीं प्रदेश के करीब15 हजार गेस्ट टीचर्स के हड़ताल पर होने से स्कूलों में छात्रों को इसका हर्जाना भुगतना पड़ रहा है। ऐलनाबाद में गेस्ट टीचर्स क्लास नहीं ले रहे है। जिससे छात्रों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कुछ दिनों बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परिक्षाएं है , ऐसे हालातों में उनको पढ़ाई का काफी नुकसान हो रहा है।
10 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे गेस्ट टीचरों में से एक और गेस्ट टीचर की तबीयत बिगड़ गई।गेस्ट टीचर का नाम निष्ठा है और वो मेवात की रहने वाली है।बीमार गेस्ट टीचर को फिलहाल RML अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 11 गेस्ट टीचर पिछले 10 दिनों से जंतर मंतर पर अनशन पर बैठे हैं। अब गेस्ट टीचर्स ने 20 फरवरी को दिल्ली में विशाल रैली करने का एलान किया है।

By admin