हरियाणा गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष हरिओम तायल ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हरिओम तायल का आरोप है कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गौ सेवा आयोग तो बना दिया लेकिन आयोग को न तो कोई पावर दिया और नहीं कोई ग्रांट दी। राजस्था न का हवाला देते हुए तायल ने कहा कि राजस्थाहन की सरकार गायों के लिए 120 करोड़ रुपये देती है जबकि हरियाणा की हुड्डा सरकार 15 रुपये प्रति गाय भी देने को तैयार नहीं है।