किसानों के जाम से उचाना की कपास मंडी में पांच किसानों का आमरण अनशन दसवें दिन भी जारी है। मंगलवार को कपास मंडी में किसान शकित रैली भारतीय किसान ब्रिगेड के बैनर तले हुई। रैली में ये फैसला लिया गया कि अगर सरकार ने तीन दिन तक किसानों की मांगों को नहीं माना तो वो प्रदेशभर में रोड जाम करेंगे। साथ किसानों ने नेशनल हाइवे- 71 दिल्ली-पटियाला रोड पर जाम लगा दिया। जाम को 18 घंटें से ज्यादा बीत चुके है ,लेकिन किसानों ने अभी तक जाम नहीं खोला है। आपको बता दें कि मंगलवार को हुए किसान शक्ति रैली में सरकार को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया। जिसमें किसानों का कहना है कि अगर सरकार तीन दिन में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू नहीं करती है तो , 22 फरवरी से प्रदेशभर में रोड जाम करेंगे।

By admin