गुड़गांव में बीजेपी चुनाव संचालन समिति की अहम बैठक हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास शर्मा पत्रकारों से बातचीत की। जिसमें उन्होंने कहा कि लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान अगले हफ्ते किया जाएगा। साथ ही हरियाणा में बीजेपी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। पत्रकारों से बातचीत में रामबिलास शर्मा ने दावा किया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे और प्रदेश में हजकां-बीजेपी की सरकार बनाएगी। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी की सरकार आते ही गेस्ट टीचर्स को पक्का किया जाएगा.. किसानों से अधिग्रहित की गई जमीन को वापस किया जाएगा। इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास शर्मा के अलावा राष्ट्रीय प्रवक्ता कैप्टन अभिमन्यु, राष्ट्रीय सचिव सुधा यादव, हरियाणा प्रभारी जगदीश मुखी, बीजेपी चुनाव समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल खट्टर, हरियाण बीजेपी विधायक दल के नेता अनिल विज समेत बीजेपी के कई वरिष्ट नेता मौजूद रहे।

By admin