शनिवार को भिवानी में इनेलो स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से अजय चौटाला के नाम पर प्रस्ताव पारित किया गया है। कार्यकर्ताओं की और से मांगें गए आवेदन के बाद शनिवार को मुख्य रूप से दो उम्मीदवारों के नाम सामने आए। जिनमें से एक अजय चौटाला और दूसरी अजय चौटाला की धर्मपत्नी नैना सिंह का नाम सुझाया गया है। जो प्रस्ताव पारित किया गया है उसमें लिखा है कि अगर अजय चौटाला के चुनाव लड़ने पर कोई कानूनी बाधा आती है तो उनकी जगह पर उनकी पत्नी चुनाव लड़ेगी। हालांकि इसका अंतिम फैसला हाईकमान करेगा। जिसके बाद ये प्रस्ताव भेजा जाएगा। बैठक में इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला मौजूद भी रहे।

By admin