आम आदमी ने रोहतक से मिशन हरियाणा की शुरूआत की। मंच से अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया औऱ बीजेपी और कांग्रेस पर आरोप लगाए । अरविंद केजरीवाल ने भाषण की शरूआत में ही हरियाणा सरकार को प्रोपर्टी डीलर्स की सरकार बताया और कहा कि हरियाणा दूध दही के लिए जाना जाने वाला प्रदेश है लेकिन यहां के दूध दही को नेता खा गए। अरविंद ने एक बार फिर कहा कि मुकेश अंबानी राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी का मुखौटा पहन लेेते हैं औऱ 5 साल बाद मुखौटे को बदल देते हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुकेश अंबानी ने ना सिर्फ नेताओं को बल्कि मीडिया को भी खरीद लिया है। उन्होंने लोगो से इसका समाधाना करने की अपील की। अरविंद ने कहा कि जब नेता आपके बीच वोट मांगने पहुंचे तो उनसे पुछिए कि रैली का खर्चा कौन उठाता है। इसके साथ ही लोगों से कहा कि मीडिया जब झूठी खबरें दिखाती है तो मीडिया वालों से भी सवाल करें।

By admin