इंद्री में लड़की के साथ हुए गैंगरेप और हत्या के मामले में हंगामे के बाद आखिरकार ग्रामीण शांत हो गए और उन्होंने रविवार को मृतक लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया। हांलाकि ग्रामीणों का कहना है कि अगर एक हफ्ते में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वो बड़े आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे. दरअसल इंद्री के जोहड़ माजरा गांव की बारहवी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा बृहस्पतिवार को अपने घर से स्कूल के लिए गई थी, लेकिन उसके बाद वो घर नहीं लौटी। शुक्रवार को छात्रा का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ था. छात्रा के अंतिम संस्कार से पहले परिजन इंद्री पुलिस थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने तक छात्रा के शव का अंतिम संस्कार ना करने की चेतावनी दी, हांलाकि बाद में पुलिस के भरोसे के बाद परिजन और ग्रामीण शांत हुए और शव का अंतिम संस्कार किया।

By admin