मंगलवार को पंचायत भवन अंबाला शहर में नगर निगम की बैठक हुई. इस बैठक में साल 2014 – 15 का बजट पास किया गया. साल 2014 – 15 के लिए 68 करोड़ 63 लाख 37 हजार 581 रुपए का बजट सर्वसम्मति से पास किया गया. इस बजट में 67 करोड़ 77 लाख रुपए की आय निगम के कई संसाधनों से अर्जित होने की संभावना है जबकि 86 लाख 37 हजार 581 रुपए पिछले वित्तीय साल की बकाया राशि को शामिल किया गया है. बैठक की अध्यक्षता मेयर रमेश लाल मल ने की और बैठक में उपायुक्त और नगर निगम के आयुक्त डॉक्टर साकेत कुमार, संयुक्त आयुक्त विनय प्रताप सिहं, सीनियर डिप्टी मेयर दुर्गा सिंह अत्री, डिप्टी मेयर सुधीर जयसवाल समेत कई पार्षद मौजूद रहे. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि निगम में स्टाफ की कमी की वजह से कई सुविधाए नहीं हैं, जिन्हें स्टाफ रख कर जल्द ही पूरा किया जाएगा. उन्होंने बताया की पार्षदों की मांग पर सर्वसम्मति से नगर निगम क्षेत्र के लिए 4000 स्ट्रीट लाइट्स खरीदने का प्रस्ताव पास किया गया है। 200- 200 लाइट्स संबंधित पार्षद के जरिए लोगों की मांग के मुताबिक लगवाई जाएंगी. साथ ही अंबाला शहर और सदर क्षेत्र के सभी मुख्य नालों की सफाई के लिए वार्डों के सफाई कर्मियों के अलावा 10 – 10 अतिरिक्त सफाई कर्मी तैनात करने का भी प्रस्ताव बैठक में पास किया गया.

By admin