हरियाणा पात्र अध्यापक संघ का क्रमिक अनशन दसवें दिन आखिरकार खत्म हो गया. क्रमिक अनशन के दसवे दिन पात्र अध्यापकों को सरकार से बातचीत का भरोसा मिला जिसके बाद ये क्रमिक अनशन खत्म हो गया. पिछले दस दिन से पंचकूला में शिक्षा सदन के बाहर हरियाणा पात्र अध्यापक संघ क्रमिक अनशन पर था. दरअसल आज पात्र अध्यापक संघ का विधानसभा घेराव था, हांलाकि पुलिस ने उन्हें विधानसभा का घेराव तो नहीं करने दिया, पात्र अध्यापकों को बैरिकेट्स लगा रोक दिया गया, लेकिन जब इन पात्र अध्यापकों ने प्रदर्शन किया तो एसडीएम ने उन्हें सरकार से बातचीत का भरोसा दिया, जिसके बाद पात्र अध्यापकों ने क्रमिक अनशन तोड़ दिया…काबिलेगौर है कि पात्र अध्यापक संघ लंबे वक्त से नौकरी की मांग कर रहा है.