बजट पेश किए जाने के बाद वित्त मंत्री हरमोहिंदर सिंह चट्ठा और संसदीय कार्य मंत्री रणदीप सुरजेवाला ने संयुक्त रुप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की, सुरजेवाला ने भी बजट की जमकर तारीफ की और वित्त मंत्री को बधाई दी। शुक्रवार को चट्ठा की ओर से पेश किए गए इस बजट में बताया गया है कि प्रति व्यक्ति आय में हरियाणा देश के बड़े राज्यों में अव्वल है, छोटे राज्य गोवा और सिक्कम को छोड़ दिया जाए तो हरियाणा की प्रति व्यक्ति आय सबसे ज्यादा है। शुक्रवार को पेश किया गया बजट 32731 करोड़ रुपए का योजनागत बजट है, सरकार की ओर से इसे काफी सराहा जा रहा है. काबिलेगौर है कि ये हुड्डा सरकार टू का आखिरी बजट है, चुनावी साल होने की वजह से इस बजट को पूरी तरह से टैक्स फ्री रखा गया है.