हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन की कार्यवाही खत्म हो गई। सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले सत्र की शुरुआत होते ही बीजेपी सीएम हुड्डा की सदन से बाहर की गई घोषणाओं पर चर्चा करना चाहती थी… इसी दौरान बीजेपी विधायक अनिल विज ने शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल टिप्पणी की… जिसपर सत्ता पक्ष बिफर गया… अनिज विज ने गीता भुक्कल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें तो राजनीति की एबीसी भी नहीं आती है… विज की इसी टिप्पणी पर सत्ता पक्ष ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया… वहीं, सदन की गरिमा भंग करने के चलते स्पीकर ने अनिल विज को सत्र से निलंबित कर दिया।