पिछले छह दिनों से पंचकूला के शिक्षा सदन में आमरण अनशन पर बैठे कंप्यूटर टीचर्स ने अनशन खत्म कर दिया है। कंप्यूटर टीचर्स को पंचकूला के अतिरिक्त उपायुक्त ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। वहीं अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा है कि जिन तीन कंपनियों ने इन कंप्यूटर टीचर्स को लगवाया था। उन तीन कंपनियों बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही एडीसी ने कंप्यूटर टीचर्स की मांगें जल्द माने जाने की बात कही है।