चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। इस बार लोकसभा चुनाव नौ चरणों में होगा। 7 अप्रेैल से 12 मई तक मतदान होगें और 16 मई को मतगणना होगी। इसी को लेकर चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रैस कांफ्रेस की। निर्वाचन अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि हरियाणा में 10 अप्रैल को चुनाव होंगे। 15 मार्च को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी और 15 मार्च से ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 22 मार्च का दिन नामांकन भरने का आखिरी दिन होगा। 26 मार्च तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि हरियाणा में एक करोड 50 लाख मतदाता हैं। इस बार चुनाव में मतदान से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। जिसके तहत जिन मतदाताओं का नाम नई वोटर लिस्ट में नही होगा उन्हें फोर्म -6 भरकर देना होगा।

By admin