लोकसभा के लिए बीजेपी के उम्मीद्वारों का एलान 8 मार्च को होगा। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता वीर कुमार यादव ने ये जानकारी दी। बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में आठ मार्च को हरियाणा के लिए उम्मीदवारों का एलान कर दिया जाएगा। वीर कुमार यादव ने बताया कि पार्टी के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई में चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया है. जबकि पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र का जिम्मा विधायक दल के नेता अनिल विज को दिया गया है. वहीं मीडिया की जिम्मेदारी वीरकुमार यादव को खुद मिली है। इस मौके पर वीर कुमार यादव ने कांग्रेस छोड़ने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा पर भी निशाना साधा।