आम आदमी पार्टी के नेता योगेन्द्र यादव के चेहरे पर पार्टी के ही एक कार्यकर्ता द्वारा स्याही पोतने का मामला सामने आया है. हालांकि योगेन्द्र यादव का कहना है कि वह उस व्यक्ति को नहीं पहचानते, लेकिन बताया जाता है कि आरोपी व्यक्ति सागर भंडारी शालीमार बाग क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ता है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और संसद मार्ग थाने ले गई है। जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त योगेन्द्र यादव जंतर-जंतर पर महिला दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे. बताया जाता है कि ‘आप’ नेता लोगों से बात कर रहे थे तभी पीछे से सागर भंडारी नाम का शख्स अचानक आया और उसने अपने दोनों हाथों में लगी स्याही को यादव के चेहरे पर पोत दिया।