फरीदाबाद एनआईटी से एक ही परिवार के चार भाई-बहनों के एक साथ गायब होने से इलाके में हड़कंप मच गया। राजीव कॉलोनी के रहने वाले शंकर के मुताबिक तीन मार्च को बच्चे स्कूल गए थे लेकिन वो घर नहीं लौटे। जब परिजनों ने स्कूल में पूछताछ की तो पता चला कि चारौ बच्चे स्कूल भी नहीं गए थे। फिलहाल पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी है।