हजकां प्रमुख कुलदीप बिश्नोई ने विनोद शर्मा पर बोलते हुए कहा कि विनोद शर्मा अच्छे और कद्दावर नेता है। बिश्नोई ने विनोद शर्मा के हजकां में शामिल होने के बीजेपी के विरोध को दबाव की राजनीति को नकारा है। गुड़गांव से सांसद और बीजेपी नेता राव इंद्रजीत सिंह ने विनोद शर्मा पर बोलते हुए कहा है कि विनोद शर्मा का हजकां या बीजेपी शामिल होना.. दोनों ही पार्टियों के लिए नुकसान दायक साबित हो सकता था।

By admin