कुरुक्षेत्र में जनचेतना महायज्ञ के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा की ओर से एनडीए के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तारीफ करने और ऐसी किसी भी पार्टी का समर्थन करने जो मोदी का समर्थन करेगी के एलान पर भी बीजेपी ने विनोद शर्मा पर ही निशाना साधा है. बीजेपी विनोद शर्मा के इस एलान को उनकी स्वार्थ की राजनीति करार दे रही है। प्रदेश बीजेपी की चुनाव प्रचार समिति के सदस्य घनश्याम दास और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोजी मलिक जगाधरी में थीं इस मौके पर दोनों ही नेताओं ने विनोद शर्मा और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विनोद शर्मा स्वार्थ की राजनीति कर रहें हैं।