हरियाणा सरकार को एक और बड़ा झटका लगा है… क्योंकि सीपीएस धर्मवीर सिंह ने अपने सभी सरकारी पदों से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है… उन्होंने ये ऐलान भिवानी में शहीदी दिवस रैली के दौरान किया है… उन्होंने कहा कि वे आज ही सीपीएस समेत अपने सभी सरकारी पदों से इस्तीफा दे देंगे… और सभी सरकारी सुविधायें लौटा देंगे… साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वे महेंद्रगढ़ से ही चुनाव लड़ेंगे… साथ ही उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस में अनुशासन खत्म हो गया है… और पार्टी के सभी फैसले सिर्फ दिल्ली में ही होते हैं… धर्मवीर सिंह ने कहा कि अब 27 सदस्यीय समिति के साथ मिलकर ही वे अगली रणनीती बनायेगी।

By admin