नरवाना में उकलाना रेलवे मार्ग फाटक पर मालगाडी से बस और ट्रक की भिड़ंत में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए… हादसा फाटक के खुले रहने की वजह से हुआ…फिलहाल सभी घायल सामान्य अस्पताल में रैफर कर दिए गए है । वहीं हादसे के बाद रेलवे गेट मैन मौके से फरार हो गया फिलहाल रेलवे पुलिस ने गेट मैन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करके गेट मैन को सस्पेंड कर दिया गया है।

By admin