आज दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में आज तृणमूल कांग्रेस की महारैली होने जा रही है. इस रैली को पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संबोधित करेंगी साथ ही इस रैली में समाजसेवी अन्ना हजारे भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा टीएमसी के उत्तर भारत के प्रभारी डॉक्टर केडी सिंह भी रैली को संबोधित करेंगे. दिल्ली में होने जा रही इस रैली को लेकर टीएमसी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. काबिलेगौर है कि पिछले दिनों अन्ना हजारे ने ममता बनर्जी का समर्थन किया था और उसके बाद से टीएमसी में और ज्यादा जोश देखने को मिल रहा है. आज होने जा रही इस रैली में इसी महिने हरियाणा में होने वाली टीएमसी की रैली के लिए तारीख का एलान होना भी संभव हैं।

By admin