राज्यसभा सदस्य बीरेंद्र सिंह ने उचाना में एक बार फिर बेबाक बयानबाजी की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि 15 से 20 विधायकों के साथ वो खुद भी सीएम बन सकतें हैं। इस मौके पर बीरेंद्र सिंह ने ना सिर्फ मुख्यमंत्री बनने का फार्मुला बताया साथ ही मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की घोषणाओँ पर भी सवाल उठाए। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि मई से जून में विधानसभा चुनाव हो सकते हैें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों में जुटने को भी कहा।