हिसार में कपड़े के एक व्यापारी से करीब ग्यारह लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. हिसार की मशहूर राजगुरु मार्केट के कपड़े व्यापारी मुकेश कुमार के मुताबिक उनके मोबाइल पर ग्यारह लाख रुपए की फिरौती मांगने का एसएमएस आया था. मुकेश कुमार ने बताया कि करीब दस दिन पहले भी किसी अनजान शख्स ने उन्हें फोन किया था, और फिरौती की मांग की गई थी, लेकिन उस वक्त उन्होंने किसी परिचित का मजाक समझकर इसे हल्के में लिया. लेकिन अब फिरौती के एसएमएस ने व्यापारी में बेचैनी पैदा कर दी है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

By admin