हरियाणा कांग्रेस को बृहस्पतिवार को और झटका लगा. अंबाला में करीब 200 विनोद शर्मा के कांग्रेसी समर्थकों ने प्रेस कॉन्फेंस की और कांग्रेस से इस्तीफा दिया. विनोद शर्मा के समर्थकों ने भी कांग्रेस छोड़ने का एलान तो किया लेकिन अभी तक किस पार्टी में जाएगा ये एलान नहीं किया है.. हांलाकि इस दौरान विनोद शर्मा के करीबी समझे जाने वाले कई कांग्रेसी नजर नहीं आए।