धर्मबीर सिंह को भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से टिकट दिए जाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में विरोध बढ़ता ही जा रहा है। पटौदी में हरियाणा के टिकट बंटवारे से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रामबिलास शर्मा और धर्मबीर सिंह का पूतला भी फूंका.. साथ ही उनके खिलाफ नारेबाजी भी की…टिकट बटवारें को लेकर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कर्मठ और पुराने नेताओं की अनदेखी करने के आरोप लगाए है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा की अगर पार्टी उनकी नहीं सुनती है तो वे पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे।