प्रदेशभर में होली के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं… जहां धार्मिक नगरी बेरी के राधा-कृष्ण मंदिर में फूलों की होली खेली गई… तो वहीं, मेवात जैसे मुस्लिम बहुल्य इलाके में भी सभी धर्मों के लोगों ने आपस में होली खेलकर भाइचारे का सबूत दिया। भिवानी की मशहूर कोरड़ा होली है… होली के मौके पर भाभी अपने देवरों को कोरड़ा मार कर होली खेलती है… लोगों का कहना है कि वे कोरड़ा होली को बहुत परंपरागत तरीके से खेलते हैं।