हजकां-बीजेपी गठबंधन में सीटों का फेरबदल किया गया है। बीजेपी अब करनाल सीट पर चुनाव लड़ेगी और इसके बदले में बीजेपी ने हजकां को सिरसा की सीट दी है। काबिलेगौर है कि हरियाणा में हजकां और बीजेपी का गठबंधन है। बीजेपी आठ सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि हजकां दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इससे पहले सीट बंटवारे में करनाल हजकां के पास और सिरसा बीजेपी के खाते में गई थी । वहीं हजकां की ओर से सिरसा से सुशील इंदौरा को लोकसभा उम्मीदवार बनाया गया है। सुशील इंदौरा जो कुछ दिनों पहले तक सिरसा से कांग्रेस की टिकट की मांग कर रहे थे,लेकिन जैसे ही कांग्रेस ने अशोक तंवर को दोबारा उम्मीदवार बनाया तभी से सुशील इंदौरा का विरोध भी नजर आने लगा था। फिलहाल सुशील इंदौरा कांग्रेस छोड़कर हजकां की टिकट पर सिरसा से ही चुनाव लड़ेंगे। वहीं करनाल सीट के लिए बीजेपी की ओर से शाम तक उम्मीदवार का एलान करने के कयास लगाए जा रहें हैं।

By admin